Contact No.+91-9829526743, +91-9887343939
Email_Id:-Babaramdevhanumanmandir@gmail.com
Facebook Page:-http://www.Facebook.com/babaramdevmandir

Monday, 5 November 2012

Baba Ramdev ji ki samadhi बाबा रामदेव जी की समाधी

बाबा रामदेव जी की समाधी
संवत् 1442 को रामदेव जी ने अपने हाथ से श्रीफल लेकर सब बड़े बुढ़ों को प्रणाम किया तथा सबने पत्र पुष्प् चढ़ाकर रामदेव जी का हार्दिक तन मन व श्रद्धा से अन्तिम पूजन किया । रामदेव जी ने समाधी में खड़े होकर सब के प्रति अपने अन्तिम उपदेश देते हुए कहा प्रति माह की शुक्ल पक्ष की दूज को पूजा पाठ, भजन कीर्तन करके पर्वोत्सव मनाना, रात्रि जागरण करना । प्रतिवर्ष मेरे जन्मोत्सव के उपलक्ष में तथा अन्तर्ध्यान समाधि होने की स्मृति में मेरे समाधि स्तर पर मेला लगेगा । मेरे समाधी पूजन में भ्रान्ति व भेद भाव मत रखना । मैं सदैव अपने भक्तों के साथ रहुँगा । इस प्रकार श्री रामदेव जी महाराज ने समाधी ली ।

लोक देवता बाबा रामदेव जी का समाधी लेने से पूर्व जन जन को दिया गया संदेश
 महे तो चाल्‍या म्‍हारे गाँव, थां सगळा ने राम राम 
जग में चम‍के थारों नाम, करज्‍यों चोखा चोखा काम 
ऊँचो ना निंचो कोई, सरखो सगळा में लोही 
कुण बामण ने कुण चमार, सगळा में वो ही करतार 
के हिन्‍दू के मुसळमान, एक बराबर सब इंशान
ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम, भजता रहिज्‍यों सुबह शाम 
म्‍हे तो चाल्‍या म्‍हारे गाँव, थां सगळा ने राम राम
थां सगळा ने राम राम

No comments:

Post a Comment